कांस्टेबल से अब DSP बनीं बबली, पति और पिता का किया सपना पूरा

 

कहते हैं प्रतिभा कभी छुपाए नहीं छुपती और मन में कुछ करने की लगन हो तो कोई भी समस्या आडे नहीं आ सकती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बेगूसराय जिला पुलिस बल में कार्यरत बबली कुमारी ने। जिसने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए बीपीएससी की परीक्षा पास की और उसने डीएसपी के लिए क्वालीफाई किया। अगले कुछ दिनों में ही वह ट्रेनिंग के लिए राजगीर जाने वाली है। इस सफलता पर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने सिपाही बबली कुमारी को सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं भी दी। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बबली कुमारी मूल रूप से गया जिले की रहने वाली है और वर्तमान में बेगूसराय पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन खास बात यह है कि अपने पति और पिता के अरमानों को पूरा करने के लिए बबली कुमारी ने एक तरफ जहां अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाया तो वही दूधमुंहे बच्चे के लिए मां का फर्ज भी निभाया। सभी जवानों को बबली कुमारी से सीख लेनी चाहिए और उन्हें और अधिक मेहनत करनी चाहिए जिससे कि वह अपने सपनों को साकार कर सकें।


By - SAGAR TV NEWS
28-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.