सागर-स्कूली बच्चों को मिट्टी में बीज रखकर गणेश जी की मूर्तियां बनाकर बताया, गमलों में होगा विसर्जन

सागर-स्कूली बच्चे मिट्टी में बीज रखकर बनाएंगे गणेश जी की मूर्तियां, गमलों में होगा विसर्जन

गणेश प्रतिमाएं बनाकर
गमलों में की जाएंगी विसर्जित

गणेश चतुर्थी का पर्व काफी नजदीक है। जिससे सभी लोगों में जमकर उत्साह है। पीओपी से निर्मित गणेश प्रतिमाएं बाजार में सजने लगी हैं। पीओपी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान पर्यावरण को खासा नुकसान होता है। इन सभी बातों को देखते हुए सागर जिले के देवरी के मूर्ति कलाकार सुयश ताम्रकार द्वारा बच्चों को अपनी धार्मिक भावनाओं को पर्यावरण से जोड़ने के उद्देश्य से नगर के निजी स्कूल में बच्चों को मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे लोग पीओपी से निर्मित होने वाली गणेश प्रतिमाओं को खरीदने से बच सकें। प्रशिक्षण के दौरान स्कूली बच्चों को गणेश जी की मूर्ति बनाना सिखाया गया। जिससे बच्चे घर पर ही मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति का निर्माण आसानी से कर सकते हैं। और पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। साथ ही मिट्टी से निर्मित गणेश जी की मूर्ति के निर्माण के दौरान मिट्टी में कई सब्जियों के अलावा फलों और पौधों की बीज रखकर मूर्ति का निर्माण करना बतायाl स्कूल के बच्चों को मिट्टी के गणेश मूर्ति बनाने प्रेरित किया। साथ ही मिट्टी की गणेश मूर्ति बनाने वाले स्कूल के बच्चों के लिए पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा।-


By - Saurabh Nagariya Sagar TV News from Deori.
28-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.