132 मीटर लंबा पानी की टंकी को बांधा साफा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिया किया एटेम्पट

 

एक शख्स ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सबसे बड़ा साफा बांधने का दावा किया है। उसने पानी की टंकी को 132 मीटर लंबे कपड़े और 2.61 मीटर चौड़े कपड़े का साफा बांधा है। ये युवक एमपी के बैतूल का रहने वाला है। छत्रपति शिवाजी महाराज ओपन ऑडिटोरियम में आदित्य पचौली ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए सबसे बड़ा साफा बांधने का एटेम्पट किया। पिछले 14 साल से साफा बांधने का काम कर रहे आदित्य पचौली ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 2020 में अप्लाई किया था। उनकी एप्लीकेशन 2021 में एक्सेप्ट की गई और एटेम्पट के लिए 26 अगस्त 2022 का दिन तय किया गया।
आदित्य ने सबसे पहले सिर पर सबसे फास्ट साफा बांधने का अटेंप्ट किया। जिसका क्राइटेरिया अधिकतम 20 सेकेंड का था आदित्य ने 4.7 मीटर लंबा कपड़ा ( जिसका साढ़े चार मीटर से ज्यादा क्राइटेरिया था) और 0.84 मीटर चौड़ाई के कपड़े का साफा मात्र 17 सेकेंड 4 माइक्रो सेकेंड में बांध दिया। बड़ा साफा बांधने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए दिए क्राइटेरिया को ध्यान रखते हुए एटेम्पट किया।
कपड़ा-345.25 स्केवयर मीटर (250 वर्ग मीटर का क्राइटेरिया) 132.28 मीटर लंबाई,
2.61 मीटर चौड़ाई का कपड़े का उपयोग किया गया। आदित्य ने इस बड़े साफा को 750 लीटर की पानी की टंकी पर मात्र 49 मिनिट 4 सेकेंड के समय में बांध दिया।
साफे की ऊंचाई 0.9 मीटर
साफे का व्यास 1.1 मीटर
साफे के फर की ऊंचाई 0.35 मीटर
साफे का परिमाप 3.6 मीटर है
साफा के मेज़रमेंट के लिए सर्वेयर के रूप में इंजीनियर प्रखर पगारिया (एमटेक), नीतीश हरोडे, विनोद जयसिंगपुरे (अधिवक्ता)। रिकार्ड बनाने के लिए कितना समय लगा इसके लिए टाइम कीपर के रूप में बलदेव अरोरा,अजय भार्गव ,रानू वर्मा मौजूद थे। साफा स्पेशलिस्ट विनोद गावंडे, सागर श्रीवास की मौजूदगी में इस बड़े साफा को बांधा गया। इस दौरान फोटोग्राफी और विडियोग्राफी भी की गयी।
आदित्य पचोली के इस प्रयास की सराहना हो रही है। अगर यह प्रयास खरा उतरा तो बैतूल जिले का नाम रोशन हो जाएगा


By - SAGAR TV NEWS
27-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.