पुल न होने से घंटो किया इंतजार आखिर में खाट पर ले गए व्यक्ति को

पुल न होने से घंटो किया इंतजार आखिर में खाट पर ले गए व्यक्ति को

शर्मिंदा करती तस्वीरें खाट पर ले जानी पड़ी डेड बॉडी !

एमपी की स्वास्थ्य सुविधाओं पर आये दिन सवाल उठते ही हैं वहीं पुल पुलियें न बनने की वजह से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। फिर ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जहाँ पुल न होने से लोगों को डेड बॉडी ले जाने घंटों इन्तजार करना पड़ा। मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 के माथिका टोला का है। बताया गया की यहां लोगों के आवागमन का कोई मार्ग नहीं है। इसी दौरान सामने आई ये तस्वीर काफी भावुक करने वाली है। इसी बीच लोगों की नगर परिषद अध्यक्ष से भी बहसबाजी हो गयी।
दरअसल गुरुवार को 50 साल की स्थानीय संतलाल की जान शहडोल में इलाज के दौरान चली गयी थी। उनके पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस से नौरोजाबाद लाया गया। लेकिन यहां नवनिर्मित महाविद्यालय के पास के नाले के आगे मार्ग न होने की वजह से बॉडी को एम्बुलेंस से आगे नही ले जाया जा सका। परिजन इसी तरह से नाले के पास घंटों खड़े रहे। जब कोई समाधान नहीं निकला तो परिजनों ने खाट का सहारा लिया और फिर डेड बॉडी खाट पर रखकर घर तक ले जाया गया। इस मामले ने सोचने पर मजबूर कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ ये क्षेत्र नौरोजाबाद नगर परिषद वार्ड न.1 का है। यहाँ पूर्व महिला पार्षद कुशल बाई वर्तमान में नगर परिषद अध्यक्ष हैं। उन्होंने भी पार्षद कार्यकाल में सड़क निर्माण को लेकर आवेदन देने की बात कही है। लेकिन इसके बावजूद यहां सड़क और नाले का निर्माण नहीं हो सका।
खैर बड़ा सवाल ये है की आखिर कब तक इसी तरह के ममले सामने आते रहेंगे।--------

 


By - Rajkumar Gautam Sagar TV News from Umaria.
26-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.