सागर में खेल परिसर और सिटी स्टेडियम का काम करें जल्दी पूरा ! || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर में पिछले लम्बे समय से खेल परिसर और सिटी स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा। ताकि खेल गतिविधियां बढ़ सकें। वहीं दूसरी तरफ बारिश का मौसम अपने आख़िरी पड़ाव में है। हॉकी मैदान में टर्फ ग्रास बिछाने से पहले मैदान का स्लोप मैन्टेन रहना चाहिए। इसके लिए निर्धारित मानक अनुसार फ़ाइनल लेयर जल्द मशीन से कराएं। साथ ही खेल परिसर में ड्रेनेज़ सिस्टम की ड्रेन में पानी जमा न हो इसका ध्यान रखते हुए सफाई कराकर ड्रेन को ढकने का काम कराएं। ये निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने दिए। दरअसल वो स्मार्ट सिटी के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर के साथ खेल परिसर मैदान और सिटी स्टेडियम परियोजना कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।
सीईओ ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत खेल परिसर मैदान में विकसित की जा रहीं खेल सुविधाओं जिनमें हॉकी टर्फ मैदान, सिंथेटिक एथलैटिक ट्रैक, फुटबॉल मैदान, मल्टीपल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट का निरीक्षण कर काम में गति लाने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया।
वहीं सिटी स्टेडियम पुनर्विकास परियोजना में किए जा रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। साथ ही बेहतर कलर कॉन्बिनेशन के साथ फसाड लाइटिंग से इंडोर गेम्स बिल्डिंग को आकर्षक बनाएं। क्रिकेट ग्राउंड में बारिश के कारण उगी खरपतवार को तत्काल हटाकर पूरे मैदान में नेचुरल घास को व्यवस्थित तरीके से लगवाएं और पिच को साफ कराकर फ़ाइनल लेयर का कार्य जल्द कराने की भी बात कही। यहां लगने वाले खेल और जिम उपकरण, बॉलिंग मशीन, वुडन बैडमिंटन कोर्ट के अलावा अन्य सामग्री को जल्द ही इंस्टॉल की बात कही। उन्होंने 1 महीने में गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।


By - Sagar tv news
25-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.