नदी पर कछुआ चाल से चल रहा निर्माण, लोगों को उठानी पड़ रही मुसीबत

नदी पर कछुआ चाल से चल रहा निर्माण, लोगों को उठानी पड़ रही मुसीबत

नदी पर सालों से निर्माण अधूरा लोगों की फिर बढ़ी मुसीबत

कछुआ गति से निर्माण कार्य चलने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामला छतरपुर जिले के बिजावर इलाके का है। दरअसल बिजावर से कुपी किशनगढ़ मार्ग की बराना नदी का निर्माण कार्य कई सालों से चल रहा है लेकिन ऐसा काम हो रहा है की अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया। बारिश का मौसम आते ही बराना नदी उफान पर हाेने की वजह से काफी मुसीबत हाेने लगती है। सबसे ज्यादा परेशानी तब जाती है जब वराना नदी के पुल पर से पानी जाने लगता है। और जबलपुर, छतरपुर मार्ग का संपर्क टूट जाता है। ऐसा ही इस हफ्ते की बारिश में भी सामने आया। लगातार बारिश की वजह से बराना नदी उफान पर होने से कई दफा संपर्क टूटा। जिससे राहगीरों काे घंटाे तक नदी उतरने तक इंतजार करना पड़ा।
बताया गया की जब भी नदी उफान पर होती है तब एक छोर से दूसरे छोर पर जाना नामुमकिन होता है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।
जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही से खिन कोई घटना न हो जाए।-

 


By - Hridesh Mangli Sagar TV News from Bijawar.
23-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.