गरीब मजदूर को 5 लाख का हीरा पड़ा मिलने से चमकी किस्मत,पहले लगा था कांच का टुकड़ा

 

सोचिये पल्लेदारी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले को अगर हीरा पड़ा हुआ मिल जाए तो आलम क्या होगा। ऐसा ही चमत्कार एमपी के पन्ना में हुआ है। जहाँ एक मजदूर को 5 लाख कीमत का हीरा मिला है। बताया गया की पल्लेदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले एक गरीब मजदूर नंदी लाल रजक को रक्षाबंधन के दिन माता के मंदिर से लौटते समय जमीन पर पढ़ा हुआ चमचमाता हुआ हीरा मिला। पहले तो वह उस हीरे को कांच का टुकड़ा समझकर अपने घर ले आया और घर में रखकर अपनी ससुराल चला गया। जब वहां से वापस लौटा तो आसपास के लोगों को उसने वह हीरा दिखाया। जिसके बाद पता चला कि यह तो एक जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिससे मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तत्काल ही नंदिलाल ने हीरा कार्यालय में जाकर उस हीरे को जमा किया। जो 2.83 कैरेट का है। वही हीरे की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है।
मजदूर नंदी लाल रजक का कहना है कि उस पर माता रानी की कृपा हुई है वह पल्लेदारी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो मजदूरी का काम करते हैं। अब वह हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से अपना घर बनवाएगा और बच्चों को रोजगार के लिए व्यवसाय करवाएगा


By - SAGAR TV NEWS
20-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.