टीआई साहब को आया गुस्सा बोले,इतने मुकदमे कायम करूंगा कि जिंदगी भर मुकदमा ही लड़ते रहे जाओगे !

 

अक्सर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं। अब एक बार फिर खाकी वर्दी का रौब देखने को मिला है। मामला एमपी के सिंगरौली का है। जहाँ हादसे के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे टीआई खुद प्रदर्शन करे रहे लोगों से उलझ पड़े। यही नहीं बरगवां थाना टीआई आरपी सिंह प्रदर्शन कर रहे लोगों को ही जमीन में जिंदा गाड़ देने की धमकी देने लगे। और ये तक कह दिया की इतने मुकदमे कायम करूंगा कि जिंदगी भर मुकदमा ही लड़ते रहे जाओगे। टीआई साहब के धमकी भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये पूरा मामला सिंगरौली जिले के बरगवां थाना इलाके के गोंदवाली गांव का है। ये घटना 17 अगस्त की है। जिसका वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ।
बताया गया की कोयला परिवहन कर रहे हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी।जिसमें वो गंभीर घायल हुआ था। इससे गुस्साए लोगों और परिजनों ने बरगवां सिंगरौली मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और समझाइश दी। करीब छह घंटे बाद लोग माने।
इसी दौरान बरगवां थाना टीआई आरपी सिंह अपना आपा खो बैठे। और बोले की इस मामले में कोई राजनीति न करें। घायल युवक का जो भी इलाज कराना पड़े वह कंपनी से मिलकर कराएंगे। इसमें अगर राजनीति हुई तो इतने मुकद्दमे कायम करूंगा कि जिंदगी भर मुकद्दमा ही लड़ते रहे जाओगे।


By - Sagar tv news
20-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.