दो जिलों से सामने आई तस्वीरों ने सोचने पर मजबूर कर दिया,एक तो सीएम की विधानसभा से है ! SAGAR TV NEWS

 

इस पंद्रह अगस्त पर देश वासियो ने आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया। कई बड़ी बड़ी बातें भी हुई लेकिन आज भी एमपी में ऐसे कई इलाके हैं जहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। दो जिलों से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई जो दावों-वादों की पोल खोल रही हैं। पहला मामला रायसेन जिले के सांची विकासखंड के शक्ति टोला गांव का है। तो दूसरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा इलाके का।
रायसेन के शक्ति टोला में सड़क न होने से प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती 22 साल की रिबोजा खान को ग्रामीणों ने खाट पर लिटाकर घोड़ा पछाड़ नदी के पार पहुंचाया। उसे मंगलवार रात से प्रसव पीड़ा हो रही थी। लेकिन नदी में तेज बहाव था। जिससे एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकती थी। इसके बाद बुधवार सुबह कमर तक पानी में खाट पर गर्भवती को लिटाकर ग्रामीणों ने बमुश्किल निकालकर प्राइवेट वाहन से लेकर गए रास्ते में मिली एम्बुलेंस से दीवानगंज अस्पताल में भर्ती किया। बताया गया की नदी पर पुल तो है लेकिन इतना नीचे है कि नदी के जरा से बहाब में पुल पर पानी बहने लगता है। इससे आवागमन रुक जाता है। जिससे लोग जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा क्षेत्र से भी विकास को आइना दिखाने वाली तस्वीर सामने आई। गांव में सड़क न होने से कीचड़ भरे रास्ते से ग्रामीण युवक का पीएम करवाने खाट पर लेकर गए। बताया गया की बीते शनिवार को खांडावड़ में युवक की कुएं में डूबने से जान चली गयी थी। तभी पीएम के लिए जाते समय परिजनों को मशक्कत करनी पड़ी।


By - Sagar tv news
17-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.