सागर-डूब क्षेत्र में आने वाले गांव का दौरा करने पहुंचे कलेक्टर

सागर-डूब क्षेत्र में आने वाले गांव का दौरा करने पहुंचे कलेक्टर

सागर-कलेक्टर पहुंचे डूब क्षेत्र में आने वाले गांव का दौरा करने

सागर जिले के राहतगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले गांव का कलेक्टर दीपक आर्य ने दौरा किया। इलाके में हो रही लगातार बारिश से बीना नदी उफान पर चल रही है देर रात परासरी खुर्द गांव के घरों के आसपास बीना नदी का पानी भी पहुंच गया था और गांव के कुछ रहवासियों ने अपने गृहस्थी का सामान राहतगढ़ और बेगमगंज रात में शिफ्ट कर दिया। जानकारी लगते ही सुबह कलेक्टर परासरी गांव पहुंचे और लोगों से कहा कि गांव के 99% लोगों को मुआवजा मिल चुका है। गांव खाली कर सुरक्षित विस्थापित जगह पहुंचे। एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक गांव में लगभग 90 प्रतिशत लोगों को मुआवजा मिल गया है लगभग 15 लोग रह गए हैं उन्हें भी जल्द ही मुआवजा मिल जायेगा। प्रशासन बार-बार गांव वालों को जाकर चेता रहा है कि गांव खाली कर दें कुछ गाँव वालों को खेजरा माफी के पंचायत भवन में रुकवाया गया है जहां उनकी व्यवस्था की गयी है। हालांकि नदी का पानी गांव में नहीं पहुंच सका ना ही कोई जनधन का नुक्सान हुआ। कलेक्टर दीपक आर्य के साथ एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर, तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार वैभव बैरागी समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।


By - Dharmendra Singh Rajput Sagar TV News from Rahatgarh.--
17-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.