3 सौ करोड़ के डैम से हो रहा पानी का रिसाव, इलाके में अलर्ट किया जारी !

 

 

 

धार जिले के भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम से पानी का रिसाव बढ़ने से बीते दिन डैम की दीवार का बड़ा हिस्सा धंस गया। जिससे पानी का रिसाव तेजी से होने लगा। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने डैम के आसपास के 18 गांव खाली करा दिए हैं। इनमें धार जिले के 12 और खरगोन के 6 गांव शामिल हैं। बताया गया कि धार कलेक्टर पंकज जैन ने इलाके में धारा-144 लागू कर दी है। साथ ही कहा कि बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पीएमओ कार्यालय और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी धार प्रशासन से लगातार संपर्क में है। बताया जा रहा है कि डैम को धंसने से बचाने के लिए बांध के पास एक नहर नुमा रास्ता बनाया जा रहा है, ताकि पानी धीरे-धीरे निकल सके और डैम पर पानी का प्रेशर कम हो सके। इसके लिए 5 पोकलेन मशीनें लगाई गई है। जेसीबी से नहर नुमा रास्ता बनाया जा रहा है। साथ ही डैम के पास से गुजरने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है। राउ-खलघाट फोरलेन को बंद होेने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। वही, खरगोन जिले के महेश्वर तहसील के कारण नदी के किनारे बसे गांव में अलर्ट है। यहां पर डैम का पानी बस्ती को प्रभावित कर सकता है।
गौरतलब है कि धार जिले में 304 करोड़ 44 लाख की लागत से कारम नदी पर डैम बनाया जा रहा है। कारम नदी परियोजना के लिए 4 साल से काम चल रहा है। डैम पूरी तरह बन जाने के बाद 52 गांवों की 10 हजार 500 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी।


By - SAGAR TV NEWS
13-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.