मछली पकड़ने गए दो युवक बीच मझदार में फंसे रेस्क्यू कर निकाले गए || SAGAR TV NEWS ||

 

धसान नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से मछली पकड़ने गए दो युवक बीच मझदार में फंस गए। जिन्हे एक चट्टान का सहारा आमिल गया नहीं तो दोनों बह जाते। मामला टीकमगढ़ जिले के पलेरा पुलिस थाना इलाके के वैला गांव के पास से निकली धसान नदी का है। जब युवक वहां फंसे तब पानी का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ता गया। जिससे दोनो युवक तीन घन्टे से ज्यादा समय तक वहाँ पर ही रहे। पत्थर के चारों तरफ पानी था जिससे इलाका टापू में तब्दील हो गया है। इस बात की खबर लगते ही पलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और गांव की सीमा से लगे छतरपुर जिले की एसडीआरएफ टीम भी पहुंची जहां राहत बचाव शुरू किया। एसडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया गया की नदी में पांच लोग मछली पकड़ने गए थे तभी नदी का पानी अचानक बढ़ने लगा। जिसके बाद तीन लोग तैरकर निकल आये लेकिन दो युवक वहीं फंस गए थे। जिनमें राहुल राय निवासी गर्रोली और दूसरा विमल राय निवासी पनवाड़ी जिला महोबा शामिल हैं जो गर्रोली रिश्तेदारी में आया हुआ था।
एडिशनल एसपी सीताराम ने बताया कि धसान नदी में ऊपर बारिश होने के चलते पलेरा के बेला गांव में नदी के बीच मछली पकड़ने गए चार पांच लोग बीच में फंस गए थे। दो लोगों को ही छतरपुर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला। इससे पहले लोगों से अपील की थी की नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इसलिए नदी के पास न जाएँ।


By - Sudhir Mawai tikamgarh
12-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.