सागर-बरमान से नर्मदा का जल लेकर पैदल पहुंचे कांवड़िये दिखा गज़ब का उत्साह || SAGAR TV NEWS ||

 

सावन के महीने में श्रद्धालुओं में एक अलग ही श्रद्धा देखने को मिलती है। एक तरफ भक्त उपवास रखते हैं। तो दूसरी तरफ मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। तो इस महीने में कांवड़िये भी जल लाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं। इसी को लेकर सागर के तुलसी फॉउंडेशन के तत्वाधान में भी कांवड़ यात्रा निकाली गयी। सभी कांवड़िये बरमान स्थित नर्मदा जी पहुंचे थे। जहाँ से जल लेकर पैदल निकले जो सोमवार को बम्हौरी होते हुए यूटीडी,कालीचरण चौराहा, होते हुए निकले। जहां जगह-जगह पर कांवड़ियों का स्वागत किया गया। इस दौरान जब कांवड़ यात्रा गोपालगंज पहुंची तो मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी। लेकिन इन सभी का उत्साह कम नहीं हुआ वो बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए ख़ुशी में नाच रहे थे। इसी तरह बारिश में यात्रा आगे बड़ी और रास्ते में जहां-जहां पर भी शिव मंदिर मिले कांवड़ियों ने वहां पर भोलेनाथ का अभिषेक किया। गऊघाट के पास नाव मंदिर में भी विराजे भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद कांवड़िये परकोटा, तीन बत्ती, चकराघाट बड़ा बाज़ार स्थित रामबाग मंदिर पहुंचे। जहां इस कांवड़ यात्रा का समापन किया गया।
इसको लेकर तुलसी फॉउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप राजौरिया ने बताया की वो सभी 5 अगस्त को बसों से बरमान पहुंचे थे और अगले दिन 6 तारीख को नर्मदा जी की आरती कर जल भरकर पैदल निकले। रामबाग मंदिर के अलावा भूतेश्वर मंदिर में भी भोलेनाथ का अभिषेक किया जायेगा।


By - Sagar tv news
08-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.