देखो मामा लापरवाही की भेंट चढ़ गया 20 हज़ार मैट्रिक टन अनाज !

देखो मामा लापरवाही की भेंट चढ़ गया 20 हज़ार मैट्रिक टन अनाज !

लापरवाही की भेंट चढ़ा 20 हज़ार मैट्रिक टन अनाज

देखरेख न किए जाने से रीवा जिले में 20 हज़ार मैट्रिक टन अनाज बेयर हाउस में रखे हुए ही खराब हो गया। इसमें गेहूं और धान शामिल है। जब यह मामला कलेक्टर मनोज पुष्प की नजर में आया तो उन्होंने जांच टीम का गठन कर उचित कार्यवाही की बात कही। पूरा मामला जिले के त्योंथर जनपद पंचायत के अंतर्गत घुमा गांव का है।
दरअसल सरकार ने समर्थन मूल्य पर किसानों से अनाज खरीदकर इसे वेयर हाउस में रखवा दिया था। लेकिन यहां के मैनेजर ने इस अनाज की देखरेख नहीं की और इसमें लापरवाही दिखाई। जिसके चलते यहां रखा 20 हजार मैट्रिक टन अनाज खराब हो गया जो बदबू मारने लगा। जब यह बात यहां लोगों को पता चली तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से कर दी और कलेक्टर ने जांच टीम गठित की दी। बहरहाल, इस मामले में दूसरी बात यह भी सामने आ रही है कि इस वेयर हाउस में 60 हजार मैट्रिक टन अनाज रखने की क्षमता है। लेकिन प्रशासन ने यहां इससे ज्यादा अनाज का भंडारण करवा दिया था। जिसकी वजह से अनाज का सही रखरखाव न हो सका और 20000 मेट्रिक टन अनाज खराब हो गया।
मामले में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने जानकारी दी।

 


By - Arpit Pandey Sagar TV News from Rewa.
07-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.