सागर/रहली-टिकीटोरिया में रोप-वे, नौरादेही में फ्लाईओवर की मंजूरी

सागर/रहली-टिकीटोरिया में रोप-वे, नौरादेही में फ्लाईओवर की मंजूरी


पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए दो महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति दिलवाई है बता दें कि रहली क्षेत्र के धार्मिक स्थल टिकीटोरिया में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अब यहां पर रोप-वे का कार्य होगा, श्रद्धालु मैहर की तरह है जल्द ही यहां पर भी रोप-वे की मदद से आ जा सकेंगे, जिले ही नहीं पूरे बुंदेलखंड में पहली बार ऐसी सौगात लोगों को मिलने जा रही है।

वहीं इसके अलावा सिवनी-नागपुर की तर्ज पर रहली जबलपुर मार्ग के नौरादेही अभ्यारण में 20 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 1000 करोड़ से भी अधिक है। इसके निर्माण होने से नौरादेही अभ्यारण से आवागमन अब और भी आसान और मनोरम होगा ऊंचाई से बाहर निकलेंगे जितने लोग नौरादेही की व्यापक खूबसूरती अपनी यात्रा के दौरान भी देख सकेंगे साथ ही जानवरों की भी सुरक्षा होगी।

बता दें कि इंदौर में सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए थे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से मैंने सड़कों और अधोसंरचना विकास को लेकर जो भी मांग की थी उन्होंने उम्मीद से कई गुना दिया है जिसमें टिकीटोरिया के लिए रूप में और नौरादेही अभ्यारण के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर भी शामिल है ।

 


By - SAGAR TV NEWS
03-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.