हाइवे पर तेल के टैंकर से लोगों ने मचाई लूट, बाल्टी, गुंड जिसको जो मिला उसमें ले गया तेल

हाइवे पर तेल के टैंकर से लोगों ने मचाई लूट, बाल्टी, गुंड जिसको जो मिला उसमें ले गया तेल

सरसों तेल से भरा टैंकर पलटने
के बाद मची गज़ब की लूट

हाईवे पर सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा तो लोगों ने तेल की लूटमार शुरू कर दी। घटना एमपी के मुरैना जिले की है। जहाँ सरसों के तेल से भरा टैंकर आगरा मुंबई हाईवे पर पलट गया। जिससे उसमें भरा 25 टन तेल सड़क और खंती में बह गया। चारों तरफ तेल की बाढ़ सी आ गई। यह देख आसपास के ग्रामीण बर्तन लेकर तेल को भरकर ले जाने लगे। जिसको जो बर्तन मिला उसमें तेल भरकर ग्रामीण ले जाने लगे। बताया जा रहा है की यह तेल करुआ गांव के पास स्थित एमएल फूड प्राइवेट लिमिटेड से मुरैना इंडस्ट्रियल एरिया के पवन इंडट्रीज में आ रहा था। टैंकर के पिछले पहिए का एक्सल टूटने के कारण टैंकर के पिछले पहिये निकल गए। जिससे हाईवे पर सरसों से भरा टेंकर पलट गया। इस वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हाईवे पर तेल फैलने से छोटे वाहन फिसलने लगे। सूचना मिलने पर तेल कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तेल की लूटपाट कर रहे ग्रामीणों से तेल छीनकर भगाया।--------


By - Yogesh Parashar Sagar TV News from Morena.--
02-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.