जनरेटर से चिंगारी निकली और खाक हो गया अस्पताल, इसी में 8 ज़िंदगी भी खामोश

जनरेटर से चिंगारी निकली और खाक हो गया अस्पताल, इसी में 8 ज़िंदगी भी खामोश #Superfast 01_Aug_2022

ब्लास्ट के बाद अस्पताल में भड़की आग से 8 लोग मारे गए

जबलपुर में खाक हुआ निजी अस्पताल, 8 की मौत:निकलने का एक ही रास्ता था; चश्मदीद बोली- जनरेटर से चिंगारी निकली और ब्लास्ट हो गया

MP के 11 जिले सूखे, यहां सामान्य से कम बारिश:18 जिलों में खूब पानी गिरा; कल से फिर झमाझम के आसार

सागर के पुरवीआउ वार्ड के गणेश घाट स्थित गणेश मंदिर में समस्त शिवभक्तों द्वारा कराया जा रहा शिवपुराण कथा का आयोजन कथा वाचक जगदीश तिवारी द्वारा किया जा रहा कथा का वाचन कथा का श्रवण करने पहुंच रहे भक्त कथा 29 जुलाई से हुई थी प्रारम्भ 4 अगस्त को होगी समाप्त

सागर के अयोध्याबासी स्वर्णकार महिला मण्डल द्वारा देव धनुशधारी मंदिर चकरा घाट में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया हरियाली तीज का त्यौहार जिसमे सोनी समाज के साथ सभी समाज की महिलाये और बेटियां बड़ी संख्या में रही उपस्थित सभी हरे रंग के लिवाज में आई नजर

सागर में सावन माह के तीसरे सोमवार को महापौर संगीता सुशील तिवारी एवं उनके पति सुशील तिवारी ने बरमान से भूतेश्वर मंदिर तक की कांवड़ यात्रा कर रहे प्रजापति समाज के लोगो के आज सागर आगमन पर अपने निवास पर किया भव्य स्वागत

चंबल रेंज के एडीजीपी राजेश चावला ने की किया मुरैना की रोडो पर भ्रमण डेढ़ घंटे में चार किलोमीटर से ज्यादा घूमे, बाजार में दुकानदार, पार्क में बच्चों तक से लिया फीडबैक बोले अवैध रेत पर जल्द करें बड़ी कार्रवाई ,

सागर में विधायक शैलद्र जैन की पत्नी अनु शैलेन्द्र जैन द्वारा धर्मश्री अम्बेडकर वार्ड में अपने निज निवास पर बुन्देली परम्परा अंतर्गत हरियाली तीज उत्सव का किया आयोजन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप पर नवनिर्वाचित महापौर संगीता सुशील भी हुई शामिल जिसमे महिलाओं ने आंतकझड़ी खेलते हुये, श्रावण गीत, हरियाली गीतों के साथ नाचते हुए हरियाली उत्सव मनाया

भोपाल।में बीना विधायक महेश राय ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह से भेंट कर नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की अभूतपूर्व विजय पर दी बधाई इस अवसर पर रविशंकर वार्ड से पार्षद सूरज घोषी, रामपुर वार्ड से पार्षद पराग (रानी घोषी) एवं राजीव नगर वार्ड पार्षद प्रहलाद पटैल भी रहे उपस्थित

सागर जिले के बिना में रेल आवास पूर्वी रेलवे कॉलोनी में असिस्टेंट लोको पायलट भोर सिंह मीणा के रेल आवास में चोरी एवं गलत मकसद से घुसे व्यक्ति को लोगों ने चोरी करते रंगेहाथो पकड़ा। किया GRP BINA पुलिस के हवाले ।

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने रविशंकर वार्ड स्थित नगद नारायण व्यायामशाला को विधायक निधि से मल्टी स्पेशल जिम उपकरण किये प्रदान उन्होंने व्यायामशाला पहुंचकर अखाड़े के खलीफा सीताराम उस्ताद की उपस्थिति में सभी पहलवानों को जिम सामग्री की भेंट

सागर में हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के युवक छात्रावासों के विद्यार्थियों के लिए "विश्व गुरु : वैश्विक पटल पर उभरता भारत" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें एक दृष्टि बाधित और एक शरीरिक रूप से दिव्यांग छात्रों ने भी लिया प्रतिभाग

सागर की डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा आज़ादी के अमृतमहोत्सव के क्रम में राष्ट्रीय अभियान हर-घर तिरंगा के संदर्भ में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गये गाँव पथरिया जाट एवं सिरोंजा में स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली

सागर में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा शिक्षा मंत्रालय एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के नशा मुक्त समाज के संयुक्त आव्हान पर आज स्वयंसेवकों के लिए एक परिचर्चा एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया.

सागर। महापौर सगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी ने सागर नगर के तुलसीनगर वार्ड में स्वच्छता अभियान की की शुरुवात कहा स्वास्थ्य व समृद्धि के लिये स्वच्छता बेहद आवश्यक है।

सागर जिले के खुरई में सावन माह के तीसरे सोमवार को खुरई शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता।

खुरई वन विभाग द्वारा पर्यावरण वानिकी योजना के अंतर्गत स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में 2500 पौधे लगाए गए। विद्यालय के स्टाफ, छात्र छात्राओं सहित वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया।

 

 


By - sagar tv news
01-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.