सड़क पर भरा था तालाब का पानी तभी बच्चों से भरी स्कूल वैन उसमें फंस गई || SAGAR TV NEWS ||

 

तालाब का ओवर फ्लो पानी सड़क पर भरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां से जैसे ही स्कूल वैन निकली वह पलटने से बच गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वैन में बैठे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद ट्रैक्टर की मदद से वैन को वहां से बाहर निकाला गया। मामला एमपी के मुरैना से सामने आया है। गौरतलब है कि जौरी इलाके में डीएफओ आफिस के पास बने तालाब का पानी बारिश के कारण ओवर फ्लो हो गया है। इसका पानी जौरी गांव और बिस्मिल नगर के बीच में आने वाले रास्ते पर भर गया। जो इतना भरा हुआ है कि इस रास्ते से निकलना खतरे से खाली नहीं है। बताया गया की यहां से जब एक स्कूल वैन निकली, तो वो उसमें फंस गई जो पलटने से बाल-बाल बची। वैन को जब इस तरह देखा तो उन्होंने पहले तो इन बच्चों को वैन से बाहर निकाला इसके बाद एक ट्रैक्टर से खींचकर वैन को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है की इस तालाब में आसपास के नाले नालियों का भी गंदा पानी जमा होता है। जो इसी सड़क पर भर जाता है। कुछ देर की ही बारिश में मुसीबत और बढ़ जाती है। लोगों का कहना है की यहां यह समस्या लंबे समय से बनी है। जिसे दूर नहीं किया जा रहा।


By - Yogesh Parashar Morena
01-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.