प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद ये हो सकते है देश के अगले प्रधानमंत्री जानिए उनके नाम

 

 

आज भारत जिस मुकाम पर है कहीं न कहीं उसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान भी है। वैश्विक स्तर पर जिस प्रकार उन्होंने भारत का नेतृत्व किया वो सभी के सामने है। पीएम मोदी न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में बहुत ही मशहूर चेहरा हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा? मोदी के बाद किसके हाथ मे देश का भविष्य होगा । लगभग हर भारतीय नागरिक पीएम पद के अगले दावेदार के बारे में जानना चाहते होंगे। उनके अंदर भी एक सवाल होगा जिसका जवाब शायद आपको आज इस खबर में मिल सकता है । देखा जाय तो कोई ऐसा शक्स होगा जो आरएसएस और बीजेपी दोनों की मिलीजुली पसंद हो ऐसे में बीजेपी में कुछ ऐसे नाम हैं जिन्‍हें मोदी का उत्‍तराधिकारी माना जा सकता है। मोदी की कुर्सी पर इन 5 शख्स मे से किसी एक का अधिकार हो सकता है तो आइये जानते है उन पॉँच नामो के बारे में और वो क्यों शामिल हो सकते है। इसके पीछे का कारण भी जानते है

नंबर पांच पर है डॉ हिमंत विश्व शर्मा - असम के बर्तमान मुख्यमंत्री हिमंत की प्रसिद्धि भी ऊपर बताये गए दावेदारों में से कम नहीं हे 23 अगस्त 2015 को वह बीजेपी में शामिल हुए बीजेपी में शामिल होते ही उन्हें पहले ही क्रम में मंत्रिमंडल में जगह मिलगई और दूसरे क्रम में उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की मोदी के बाद बीजेपी इन्हे प्रधानमंत्री पद का उमीदवार बना सकती हे

नंबर चार पर है शिवराज सिंह चौहान - 2005 से लेकर 2022 तक लगातार 19 साल तक मुख्य मंत्री बने रहे हे शिवराज भी प्रधान मंत्री के पद के लिए एक मजबूर दावेदार हे पहले भी उन्हें प्रधाममंत्री की कुर्सी का दावेदार माना जाता था लेकिन मोदी की दावेदारी और जनता के बीच लोकप्रियता को देख उन्होंने प्रधान मंत्री के दावेदारी से खुदको हटा लिया था लेकिन आज भी बीजेपी के सघठन आरएसएस से जुड़े रहने की बजह से भवस्य में उनके प्रधानमंत्री बनने की सम्भावना ज्यादा हो जा सकती हे

नंबर थ्री पर है नितिन गडगरी - अगर देखा जाये तो 8 साल में जनता की भलाई के लिए सबसे ज्यादा अगर किसी मंत्री ने काम किया है तो वो हे नितिन गडगरी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय संभाल रहे नितिन गडकरी अपने काम और विजन को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. आम धारणा भी है कि मोदी सरकार में जो मंत्रालय सबसे अच्छा काम कर रहे हैं, नितिन गडकरी का मंत्रालय भी उनमें से एक है.तो ऐसे में सम्भव हे काम के प्रति उनका समर्पण जनता से जुड़े रहने की बजह से बीजेपी उन्हें मोदी का उत्तराधिकारी बना सकती हे

नंबर टू पर है अमित शाह - देश में बर्तमान में गृह मंत्री अमित शाह भी मोदी के प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में से एक है ऐसा कहा जाता हे की अगर pm मोदी किसी पर यदि आंख मूंदकर बिस्वाश करते हे तो वो हे अमित शाह 2014 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत देने की बात हो जयादातर राज्यों में पहले बीजेपी की सरकार की बात हो अमित की चुनाब की रडनीति का दवदवा सभी ने देख लिया हे आपको बता दे 75 साल की उम्र पार करते ही किसी भी नेता को राजनीती से इस्तीफ़ा देना होता हे तो ऐसे में अगर 2029 में ब्जीपी की सरकार जीतती हे तो अमित शाह भी प्रधानमंत्री बन सकते हे

नंबर वन पर है योगी आदित्यनाथ - उत्तरप्रदेश के मुख्मंत्री और बीजीपी की फायरब्रॉड नेता प्रधानमंत्री पद के सबसे प्रवाल दावेदार माने जाते हे देश कीआवादी भी उन्हें खुलकर निमंत्रण देती हे इसलिए योगी के सब्से अधिक चांस हे प्रधानमंत्री बनने के और देश की कमान सम्हालने के


By - sagar tv news
01-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.