डांस कर और खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने वाली टीचर चर्चाओं में,जबरदस्त है तरीका || STVN INDIA ||

 

 

डांस कर और खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने वाली टीचर चर्चाओं में,जबरदस्त है तरीका

खेल-खेल में बच्चों को
पढ़ाना सिखा रहीं ये टीचर


बच्चों को पढ़ाने का अनोखा तरीका
बच्चे भी आनंद लेकर सीख रहे

कहा जाता है की गुरु अगर सही सीख दे तो बच्चों का भविष्य संवर ही जाता है। और अगर टीचर का पढ़ाने के तरीका इतना लाजवाब है तो आखिर बच्चों का मन क्यों न लगे। जी हाँ एक ऐसी शिक्षिका हैं जो बच्‍चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए मशहूर हो चुकी हैं। तो बच्‍चों का भी पढ़ाई के इस नये तरीके जमकर मन लग रहा है और उन्हें आनंद आ रहा है। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ तहसील के प्राथमिक स्कूल भियामऊ की प्रभारी प्रधानाध्‍यापिका शिवानी सिंह की। जहां बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ जानकारी मिल रही है। साथ ही अपना पाठ याद करने में भी कोई परेशानी नहीं होती।
बच्‍चे शिक्षा के साथ तरह-तरह की एक्टिविटी में पूरे मन से भाग लेते हैं और सीख जाते हैं। शिवानी सिंह के इस तरह से पढ़ाने की इस कला के कारण वह काफी चर्चाओं में हैं। वो ना सिर्फ स्कूल संचालन बढ़िया कर रही हैं बल्कि उन्हें बच्‍चों को गुणवत्‍तापूर्ण पढ़ाई देने में भी महारथ हासिल है। शिवानी सिंह शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों का प्रयोग करने के लिये जानी जाती हैं। वे पढ़ाने के तरीके का वीडियो बनाकर शेयर करती हैं। जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा बच्‍चे इससे लाभान्वित हो सकें। उनके द्वारा नए-नए तरीके से पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

#Dance #shivanisinghshikshika #teacher #bhiyamau #prabharipradhanadhyapika #barabanki_news #viral #viralvideo #news18viral #uttarpradeshnews


By - SARJU PATEL , STVN INDIA - SAGAR TV NEWS
29-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.