सागर-जरा देर की बारिश में दलदल बन जाती है सड़क, लोगों में आक्रोश || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के राहतगढ़ में बनी सड़कों की हालत ठीक नहीं है। ज़रा देर की ही बारिश में सड़कें दलदल में बदल जाती है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदार भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। जिससे वार्डवासी आक्रोशित हैं।
जानकारी के मुताबिक राहतगढ़ के कन्या छात्रावास के सामने वाली सड़क के आसपास बनी सड़क की हालत लंबे समय से खराब है। यहां एक तरफ नाली बनी हुई है। लेकिन दूसरी तरफ नहीं बनी है। और पुलिया की उंचाई ज्यादा होने से सड़क पर पानी भर जाता है। जिससे लोगों का निकलना तक दुश्वार हो जाता है। हालात इतने खराब हो जाते हैं। कि यहां कीचड़ होने से कई लोग पैदल और बाइक सवार फिसलकर गिर जाते हैं। लेकिन अभी तक अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर कन्या छात्रावास की रोड भी बदतर है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वार्ड वासियों ने जल्द ही यह समस्या दूर करने की प्रशासन से मांग की है।
मामले में सीएमओ रामचरण अहिरवार का कहना है कि पानी निकालने की व्यवस्था की जाएगी।


By - Dharmendra Singh Rajput sagar
28-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.