सागर-आकार लेने लगा 7 एकड़ में बन रहा बस स्टैंड, इन्क्यूबेशन सेंटर की जानकारी भी विधायक ने दी

 

सागर के नए आरटीओ के पास 7 एकड़ में बन रहा नया बस स्टैंड अब आकार लेने लगा है। जो सर्व सुविधा युक्त तो होगा ही साथ ही यहां एक साथ 92 बसों का स्टॉपेज हो सकेगा। यहां यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है। जिनके रूकने के लिए अलग व्यवस्था रहेगी। इन सब कामों का निरीक्षण करने सागर नगर विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे।
इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन कहा कि सागर शहर में दो नए बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं एक भोपाल रोड पर और दूसरा नए आरटीओ के पास है। इन दोनों बस स्टैंड की लागत लगभग 23 करोड़ रुपए हैं। इन दोनों का निर्माण कार्य चल रहा है। अगले साल तक दोनों बस स्टैंड बनकर तैयार हो जायेंगे। इन बस स्टैंडो के निर्माण से शहर में बसों की आवाजाही बंद हो जाएगी साथ ही ट्रैफिक काफी व्यवस्थित हो जाएगा। शहर के विस्तार की दृष्टि से भी यह बहुत उपयोगी साबित होगा। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। बताया गया की शहर में सिटी बस का भी टेंडर कर दिया है। जिसमें रूट निर्धारण लगभग तय हो गया है। यह सुविधा शुरू होने से लोगों को काफी मदद मिलेगी।


By - Sagar tv news
26-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.