बुंदेलखंड के केदारनाथ में भोलेनाथ के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, बाबा बने आकर्षण का केंद्र

बुंदेलखंड के केदारनाथ में भोलेनाथ के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, बाबा बने आकर्षण का केंद्र

जटाशंकर धाम में गूंजा हर-हर महादेव और जय-जय जटाधारी

छतरपुर जिले के बिजावर में सावन के दूसरे सोमवार को जटाशंकर धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रात से ही काफी दूरदराज से पैदल चलकर हल्की हल्की बारिश में श्रद्धालु मंदिर पहुचें और सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी- लंबी लाइन लग गई। मंदिर में महाआरती के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई। साथ ही हर-हर महादेव और जय जय जटाधारी के जयकारे लगे। जटाशंकर धाम, में सोमवार सुबह से ही मंदिर में लाेगाें ने भरपूर आस्था के साथ भगवान भाेले नाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। भगवान भाेलेनाथ जटाशंकर धाम के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइन देखी गई। ख़ास बात ये रही की महाआरती के समय भुजंग रूपी सर्प भगवान शिव मंदिर में ताम्र के सर्प पर विराजमान दिखे। जाे आस्था का केंद्र बना रहा। जिन्हे खुद भगवान भोलेनाथ के गले का भुजंग माना जाता है। श्रद्धालु इस मंज़र को देखते ही रह गए।
माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान भाेले की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने पर वो काफी प्रसन्न होते हैं। साथ ही भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ऐसा भी कहा जाता है की जटाशंकर धाम में बने तीन कुंडियों के स्नान करने से कई बीमारियां दूर हाेती है। जिससे श्रद्धालु यहां स्नान करने पहुंचते हैं।


By - Hridesh Mangli Sagar TV News from Bijawar.-
26-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.