सागर- नौकरी का सपना दिखाकर युवाओं से की ठगी,बच बचाकर पहुंचे युवाओं ने सुनाई आपबीती

 

मल्टीनेशनल कम्पनी में काम कर अच्छा घर होगा, अच्छी बाइक होगी, जेब में पैसे होंगे जी हां कुछ इसी तरह के हंसीन सपने दिखाकर सागर के जैसीनगर के दर्जन भर युवाओं से ठगी की गयी। बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर गैंग कई जगहों पर सक्रिय है। इसी तरह की ठगी के शिकार जैसीनगर इलाके के लगभग एक दर्जन युवा थाने पहुँचे और आप बीती सुनाई। युवक राघवेंद्र कोरी ने बताया की जैसीनगर में ठगी का मास्टरमाइंड राजा प्रजापति है। जो ठगी करने वाली गैंग का सदस्य हैं। तकरीबन चार महीने पहले राजा प्रजापति ने उसे सी.वाय.एल फैशन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 17 हजार रुपये हर महीने में नौकरी दिलाने की बात कही। राजा ने बताया CYL कम्पनी गुजरात की एक बड़ी फेशन कंपनी हैं जिसका आफिस सूरत में हैं। और कंपनी के MD गगन राजपूत हैं बताया गया कि नौकरी के पहले जबलपुर में चार दिन की ट्रेनिंग लेनी होंगी, जिसमें लेपटॉप भी दिया जाएगा। जिसकी कीमत के 46 हजार रूपये जमा करने होंगे। जो तीन महीने बाद वापिस कर दिए जाएंगे। जैसीनगर के 1 दर्जन युवा जिसमे किसी ने 45 हजार किसी ने 20 हजार किसी ने 10 हजार राजा प्रजापति के अकाउंट में जमा कराए। राघवेंद्र ने बताया की अपने साथियों के साथ जबलपुर पहुँचने के बाद उन्हें गैंग के सदस्य मदनमहल में एक कमरे में नजरबंद रखते थे। जहां खाने को सिर्फ एक वक्त का खाना दिया जाता था। जिसमें सब्जी पानी जैसी होती थी। किसी को भी घरवालों से बात करने नहीं दी जाती थी। बीमार होने पर भी दवाई नहीं कराई गयी। जबलपुर के बाद उन्हें झांसी भी लेकर गए। जहां किसी तरह रात में मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल हुए। जैसीनगर पहुंचे इन युवाओ ने बताया की करीब एक दर्जन युवकों से राजा प्रजापति ने नौकरी के सपने दिखाकर अपनी गैंग के साथ मिलकर लाखों रुपयों की ठगी की हैं।
युवाओं ने 4 दिन पहले जैसीनगर थाने में आवेदन दिया था पुलिस ने जांच कर f.i.r. की बात कही। लेकिन मामला गंभीर होने पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली सुस्त नजर आ रही है


By - SAGAR TV NEWS
24-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.