कंपनी की मनमानी का खामियाजा उठा रहे ग्रामीण आई ये बड़ी समस्या || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के गढाकोटा में सडक चौडीकरण का काम मनमाने तरीके से किया जा रहा है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड रहा है। अब सडक निर्माण करने वाली कंपनी ने सडक किनारे बनी नालियों को बंद कर दिया है। जिससे बारिष के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और रहवासी परेषान है।
जानकारी के मुताबिक एमपी आर डी.सी द्वारा सडक के चौडीकरण का काम गढाकोटा के नगरीय क्षेत्र दमोह रोड स्थित दीनदयाल वार्ड में कराया जा रहा है, लेकिन इसके मनमाने काम से रहवासियों को कई समस्याओं का सामना कर पड रहा है। बताया जाता है कि पानी की निकासी के लिए जो सडक किनारे नालियां बनाई गई थी। उनको कंपनी द्वारा बंद कर दिया गया। जिससे न केवल बारिष का पानी घरों में भर रहा है बल्कि खेतों से निकलने वाला पानी भी समस्या पैदा कर रहा है। हालात यहां तक बिगड गए है कि इस पानी की वजह से मकान तक क्षतिग्रस्त होने लगे है। लेकिन इस बात की परवाह न तो कंपनी को है और न ही अधिकारियों को। जबकि यहां के रहवासी अपनी समस्या अधिकारियांे के सामने भी रख चुके हैं।
इस समस्या के बारे में रहवासियों ने बताया


By - Ravi soni garhkota
23-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.