इस नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी महापौर चुनाव जीती, भाजपा-कांग्रेस को झटका

 

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में हुए नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना में कई जगह पर चौंका देने वाले नतीजे सामने आए हैं। सबसे हैरान कर देने वाले नतीजे कटनी में सामने आए हैं जहां जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को किनारे करते हुए एक निर्दलीय प्रत्याशी को शहर का महापौर चुना है। कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशियों को हराते हुए 5270 वोटों से जीत दर्ज की है।

कटनी नगरी निकाय चुनाव को लेकर आठ राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी हैं जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी ने जीत दर्ज की है। निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी को 45 हजार 648 मत मिले हैं जबकि भाजपा की ज्योति विनय दीक्षित दूसरे स्थान पर रहीं जिन्हें 40361 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा रौनक खंडेलवाल तीसरे स्थान पर रही है जिन्हें कुल 22 हजार 67 वोट मिले।

बता दें कि महापौर पद के लिए कटनी में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिनमें से BJP की ज्योति बीना दीक्षित और कांग्रेस की श्रेहा रौनक खंडेलवाल के बीच सीधा मुकाबला था लेकिन बीच में BJP की बागी निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी ने बाजी मार ली। कटनी नगर निगम क्षेत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में आता है, इस लिहाज से कटनी नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई थी। वहीं अब महापौर की दौड़ में बीजेपी की हार से पार्टी को झटका लगा है। प्रीति सूरी साल 2009 और 2014 में लक्ष्मीबाई वार्ड से पार्षद रहीं। उस समय यह भाजपा की टिकट पर ही पार्षद रही थीं।


By - SAGAR TV NEWS
20-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.