सागर-गुरु पूर्णिमा पर भक्तों ने करीला धाम तक पद यात्रा की शुरू

सागर-गुरु पूर्णिमा पर भक्तों ने करीला धाम तक पद यात्रा की शुरू


सागर-गजब की भक्ति करीला धाम पैदल पहुंचेंगे ये भक्त

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सागर के खुरई के तेवरा गांव समेत आसपास के गांवों में रहने वाले भक्तों ने करीला धाम के लिए पद यात्रा शुरू की। यह भक्त लंबा सफर तय करके वहां पहुंचेगे। खास बात यह है कि भक्तों को जरा भी थकान महसूस नहीं होती और उनमें उत्साह बना रहता है। इस पदयात्रा में धांगर, खुरई, निर्तला, कोहा, कुलवाई के अलावा कई गांव के भक्त शामिल होकर भगवान की आराधना में डूबे रहते हैं और माता के जयकारे लगाते रहते हैं।
इस पद यात्रा के बारे में गांव के विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि यह पिछले 6 सालों से निकाली जा रही है। इसमें शामिल भक्त करीब 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके करीला धाम पहुंचते हैं।------

 

 

 


By - SAGAR TV NEWS
13-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.