भारी बारिश से सड़कें हुईं लबालब, सारा का सारा शहर हो गया जलमग्न || SAGAR TV NEWS ||

 

एमपी में हो रही भारी बारिश अब आफत बनती जा रही है। तालाब नदियों जैसा ये नज़ारा एमपी के विदिशा जिले का है। जहाँ ऐसा पानी बरसा की सारा शहर पानी-पानी हो गया। बीती देर रात से शुरू हुई भारी बारिश से शहर जल मग्न हो गया। घरों दुकानों से लेकर हर तरफ पानी ही नज़र आ रहा था। घरों में पाने भरने से लोगों ने जागकर रात काटी। आलम ये था की कमर के ऊपर पानी था। साथ ही घरों का सामान भी कघराब हो गया है। बड़े-बड़े वाहन पानी में बहते हुए नज़र आये। ऐसा लग रहा था की जैसे बादल फट गया हो। भारी बारिश के चलते कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के अवकाश की घोषणा कर दी थी। इस बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया। साथ ही उनमें जमकर गुस्सा भी था। बताया गया की नगर पालिका का ड्रेनेज सिस्टम फेल है जिससे ये परेशानी लोगों को उठानी [ादी। भयंकर बारिश के चलते बेतवा नदी भी उफान पर है। बारिश ने हाहाकार मचा के रख दिया। शहर के डंडा पूरा, पान बाग, सिंधी कॉलोनी, बक्सरिया, बंटी नगर, तलैया मोहल्ला, नीम ताल, बालक दास की तलैया बक्सरिया समेत निचली बस्तियों में लोगों के घरों में पानी भर गया था। ऐसे कोई इलाका नहीं था जहाँ पानी न हो। इस बारिश ने विदिशा नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी। कई जगहों पर करंट फैला तो कई जगहों पर लाइट गोल हो गयी। तो गृहस्थी का सामन ख़राब होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।


By - Sagar tv news
11-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.