चुनावी डयूटी के बाद घर लौट रहे तीन शिक्षक और तहसीलदार के साथ रास्ते में हुआ ऐसा

चुनावी डयूटी के बाद घर लौट रहे तीन शिक्षक सहित तहसीलदार ने तोडा दम

चुनावी डयूटी के बाद घर लौट रहे तीन शिक्षक और तहसीलदार के साथ रास्ते में हुआ ऐसा

पंचायत चुनाव में ड्यूटी के बाद घर लौट रहे तहसीलदार समेत 3 शिक्षकों की सडक हादसे में जान चली गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दुख जताते हुए शिक्षकों के परिजनों को 8-8 लाख मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। यह अलग-अलग मामले भोपाल और शहडोल से सामने आए है।
जानकारी के मुताबिक शहडोल में पंचायत चुनाव ड्यूटी कर कार से घर वापस लौट रहे शिक्षक श्रीकांत बहरौलिया और लक्ष्मीकांत पटेल की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इससे दोनों की मौके पर जान चली गई, जबकि कार में सवार दो अन्य शिक्षक राजकिशोर पटेल और रामसुशील पटेल को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा शाजापुर जिले के मतदान दल के अधिकारी षिक्षक रामेश्वर डडानिया का आकस्मिक निधन हो गया। इसके साथ ही सतना जिले में पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान प्रभारी तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की मैहर में सड़क दुर्घटना में जान चली गई।

 


By - sagar tv news
10-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.