झूठे मुकदमों का सेंटर बना सागर,सांसद बोले मैं यहां होता तो फर्जी मामले वालों की धज्जियां उड़ा देता !

 

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में सियासी घमासान मचा है। आरोप प्रत्यारोपो का दौर चल रहा है।राज्यसभा सदस्य और काँग्रेस नेता विवेक तन्खा ने आज सागर में मीडिया से कहा कि सागर और कई जिलों में झुठे मामले दर्ज किए जा रहे है। राजनीतिक दुर्भावना के चलते झूठे मामलों के सेंटर बन गया है। मैं अभी मध्यप्रदेश में प्रैक्टिस कर रहा होता तो झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों की धज्जियां उड़ा देता ।सागर संभ्रांत लोगों का शहर है यहां सभ्य वातावरण रहना चाहिए। प्रदेश में अच्छे माहौल को दूषित करने का काम भाजपा सरकार कर रही है। सीएम शिवराज सिर्फ 15 महीनों के है। काँग्रेस की सरकार आएगी और बदलाव आएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 20000 झूठे वायदे हैं उनमें से सागर में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय ना खुल पाना भी शामिल है। मुझे शिवराज सिंह चौहान पर तरस आता है कि मध्य प्रदेश करोड़ों रुपए के कर्ज में डूबा है ।नगरीय निकायों के लिए विकास कार्य हेतु वे पैसे कहां से देंगे ।देश का परिदृश्य बदल रहा है प्राइवेट सेक्टर के लोग जब आगे आएंगे सब यहां का विकास हो पाएगा।कर्ज लेकर सरकार वेतन बांट रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सागर नगर निगम के विकास के हिस्से की राशि नहीं रोक सकते है। यदि उन्होंने प्रजातंत्र पर हमले कर इस तरह का अनैतिक कार्य किया तो हम उन्हें न्यायालय में खड़ा कर देंगे


काँग्रेस ने मीडिया के सामने आज सागर के बुनियादी विकास की दृष्टि के साथ वचन पत्र जारी किया। वचनपत्र में स्थानीय समस्याओं को निपटाने और नई विकास योजनाओं का वादा किया गया।वचनपत्र का विमोचन राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी व स्वदेश जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रभारी सुरेंद्र सुहाने चुनाव संचालक ने किया


By - Sagar tv news
01-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.