निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 4 बच्चे इस तरह परिवार से दूर हो गए

निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 4 बच्चे इस तरह परिवार से दूर हो गए

निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 3 बच्चों समेत 4 लोगों की जान चले जाने का मामला सामने आया है। इसमें चार लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हे अस्पताल भेजा गया है। ये पूरी घटना रायसेन जिले के सिलवानी के चंदन पिपलिया गांव की है। बताया गया की सिलवानी तहसील मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर राजमार्ग 44 पर बसे चंदनपिपलिया में तेज बारिश में कच्चे मकान में निर्माणाधीन दीवार गिर गयी थी जिससे 3 बच्चों के अलावा एक युवक की घटना स्थल पर जान चली गई। घटना में चार लोग घायल हुये हैं। घटना की सूचना मिलने पर 100 डायल और एम्बुलेंस से घायलों को सिविल अस्पताल सिलवानी लाया गया। मौके पर तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, एसडीओपी राजेश तिवारी अस्पताल पहुंचे वहां से घटना स्थल रवाना हुए। मिली जानकारी के मुताबिक चंदनपिपलिया में विश्राम अहिरवार और मुन्नालाल अहिरवार एक झोपड़ी नुमा कच्चे मकान में निवास में करते थे। मुन्नालाल अहिरवार का पीएम आवास योजना से मकान स्वीकृत हुआ था। कच्चे मकान से लगकर आवास योजना के तहत मकान निर्माण किया जा रहा था। लेकिन रविवार की अचानक तेज आंधी बारिश में निर्माणाधीन मकान की दीवार कच्चे मकान पर जा गिरी। इसमें संध्या उम्र 8 साल, रितिक उम्र 5 साल, पूर्वी अहिरवार उम्र 1 साल, के अलावा युवक अखिलेश की जान चली गयी। तो चार लोग घायल हुए।
मामले में एसडीओपी राजेश तिवारी का कहना है। कि घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिये गये हैं। घटना स्थल पर पहुंचने पर वास्तविक स्थिति से मुआयना किया जावेगा।


By - Rajesh Rajak Sagar TV News from Raisen.
26-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.