मतदाताओं के आपत्ति लेने पर दोपहर 3 की जगह रात 8 बजे तक हुआ मतदान

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ जनपद पंचायत में 301 मतदान केंद्रों पर मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया। वैसे तो वोट तीन बजे तक डाले जाने थे लेकिन मतदाताओं के उत्साह के चलते रात आठ बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों में काफी उत्साह नजर आया। मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों के बाहर पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग लाइन नजर आने लगी। बल्देवगढ़ जनपद के बूथ क्रमांक 25 में करमाशन हटा पर सुबह से मतदाताओं की लाइन लगी और सुबह से शुरू होकर दोपहर 3 बजे के बाद भी लगभग 200 लोगों की लाइन मतदान केंद्र के बाहर देखी गई। भीड़ ज्यादा होने से निवार्चन आयोग निर्देश पर पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्र के बाहर लगे लोगों को मतदाता पर्ची के साथ टोकन देकर उन्हें परिसर बुला लिया। जिसके बाद अधिकारी और पुलिस की सुरक्षा के बीच रात आठ बजे मतदान पूरा हुआ। मतदान केंद्र 25 करमाशन हटा पर सुविधाएं और मतदान में देरी के चलते रात 8 बजे तक मतदान चलता रहा। तेज धूप से लोग परेशां होते दिखे।
मतदान का समय 3 बजे तक था लेकिन मतदान केन्द्र पर लोगों की भीड़ ज्यादा होने से मतदाताओ ने आपत्ति जताई कि वो बिना मतदान किये नहीं जाएंगे। जिसके बाद एसडीएम और अन्य अधिकारियों की देखरेख में समय बढ़ाया गया। वही सुविधा न मिलने पर मतदाता और प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।--------
पहले चरण में बल्देवगढ़ जनपद में जिला पंचायत के 4 सदस्य, जनपद पंचायत के 25 सदस्य, ग्राम पंचायत में 80 सरपंच के साथ 1379 पंच के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद हो गया है


By - SAGAR TV NEWS
26-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.