तीन घंटे तक पेड़ की टहनी पकड़े रहा युवक जब टीम पहुंची तब निकल सका बाहर || SAGAR TV NEWS ||

 

मानसून धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है ऐसे में अब जलभराव और अन्य तरह की ख़बरें सामने आने लगी हैं। वहीं एमपी के श्योपुर में जंगल के रास्ते घर जा रहा एक युवक भी पाने के तेज बहाव में बह गया। उसने एक पेड़ की टहनी को पकड़ा जो उसके सहारे करीब तीन घंटे तक लटका रहा। वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा उसकी आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने प्रशासन और पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल ये पूरा ममला श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर शहर से महज 10 किलोमीटर दूर होकर गुजर रहे बाबंदा नाले का है। बीते दिन बारिश के बाद नाले का जल स्तर इतना बढ़ गया था कि, श्योपुर- शिवपुरी हाईवे पर बना पुल कई घंटों तक डूबा रहा। इस हाईवे पर 3 से साढ़े 3 घंटों तक आवागमन बंद रहा। इसी दौरान जंगल से घर जा रहा रामजीलाल आदिवासी पानी के तेज बहाव में बहने लगा था। जो कई घंटे पेड़ की टहनी के सहारे लटका रहा। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। जहां मौके पर कलेक्टर शिवम वर्मा समेत प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।


By - Sagar tv news
22-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.