उफान पर आने लगी नदियां तेज बहाव में बह गया निर्माणाधीन पुल का हिस्सा

उफान पर आने लगी नदियां तेज बहाव में बह गया निर्माणाधीन पुल का हिस्सा

मानसून के आते ही बिहार की नदियां उफनाने लगी है। नदियों का बेग इतना तेज है, कि नदी के बीच में जो भी आ रहा है, नदी उसे अपने साथ बहाकर ले जा रही है। इस तेज बहाव ने निर्माणाधीन पुल के पाये को ही बहा दिया। जिसे मुंबई की एफकॉन कंपनी बना रही हैं।
जानकारी के मुताबिक कोसी नदी पर 6.94 किमी लंबा फोर लेन पुल बन रहा हैं और जो पाया बहा है वो 1400 टन वजनी और उसका व्यास 8.50 मीटर था। इस पाया के बह जाने से कंपनी को 2 करोड़ 27 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी के मुताबिक नदी में पुल के चार पाये का निर्माण हो रहा है। जिसमें तीन पाया का काम पूरा हो चुका हैं और एक पाया बह गया है। गौरतलब है कि पुल और सड़क का काम कुल मिलाकर 996 करोड़ की लागत से हो रहा हैं। जिसमें 41 पुलिया, माइनरब्रिज का निर्माण षामिल हैं। पुल का निर्माण कार्य 7 मार्च से शुरू हुआ था और 6 जून 2024 को इसे खत्म होना हैं।


By - STVN INDIA
21-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.