सागर-हिन्दू प्रत्याशियों ने समर्थन देकर मुस्लिम युवक को गांव का मुखिया बनाया, सुर्खियों में आया गांव

सागर-हिन्दू प्रत्याशियों ने समर्थन देकर मुस्लिम युवक को गांव का मुखिया बनाया, सुर्खियों में आया गांव

एमपी के साग़र जिले के रहली ने एक बार फिर से सामाजिक सदभावना की मिशाल पेश की है। जहां मुस्लिम नौजबान को बेलई गाँव की कमान सौंपी गई है। यहाँ बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रहली की 95 ग्राम पंचायतों में से बेलई पंचायत का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। 1992 में पंचायत का गठन होने के बाद पहली बार यह बेले ग्राम पंचायत निर्विरोध हुई है, करीब 1400 की आबादी वाले ग्राम पंचायत में 800 मतदाता हैं, वही यह पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत है
गौरतलब है कि रहली पंचायत चुनाव में एक मुस्लिम युवक के बिना चुनाव लड़े सरपंच बनने से बेलई गांव चर्चा में आ गया है। यहां से नासिर खान सरपंच बने है। गढ़ाकोटा के पंचायत बेलई से 5 प्रत्याशी मैदान में थे। गांव के विकास को देखते हुए सभी हिन्दू प्रत्याशियों ने इकलौते मुस्लिम प्रत्याशी के समर्थन में अपना नाम बापिस लेते हुए नासिर को सरपंच बनाकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की है। प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव के सामाजिक सदभाव के चलते उनका गृहनगर गढ़ाकोटा क्षेत्र शुरू से ही कौमी एकता के लिये जाना जाता रहा है।जहां पर हिन्दू मुस्लिम लोग एक दूसरे के सुख-दुःख में सहभागी बनते है।मुस्लिम समुदाय के लोग रक्तदान करके हिन्दू भाइयों की मदद करते है। गढ़ाकोटा में लगने वाले रहस् मेले में मंत्री भार्गव द्वारा उर्स मेला भरवाया जाता है। जिसमें सभी हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ सहभागी बनते आ रहे है।

 

 

 

 

 


By - Ravi Soni
12-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.