गांव की मुखिया बनने 21 साल युवती ने बनी सरपंच प्रत्याशी || SAGAR TV NEWS ||

 

इस बार के पंचायत चुनाव मे कम उम्र के युवाओ में काफी उत्साह देखा जा रहा है ऐसे ही हम एक प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला प्रत्याशी के बारे में आपको बताने जा रहा है, जिअ हा कटनी जिले के बहोरीबंद की 21 साल की अंशिका सेगर भी सरपंच पद के लिये चुनावी मैदान में हैं । अंशिका बीए एलएलबी की छात्रा हैं । इन्हें मध्यप्रदेश की सबसे कम उम्र की सरपंच पद की प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है । अंशिका के पिता एडवोकेट एसएस सेंगर हैं । बहोरीबंद में 5332 मतदाता है । गांव की जनसंख्या 9 हजार के करीब बतायी जा रही है । अंशिका का कहना है कि गांव की तस्वीर बदलने की ललक और गांव वालों की प्रेरणा ने चुनावी मैदान तक खींच लायी है । अंशिका ने ने बहोरीबंद से 12 वीं तक तालीम हासिल हासिल करने के बाद वकालत की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं । गांव की तस्वीर बदलने की ललक चुनावी मैदान तक खींच लाई । बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा कहे जाने पर उनके द्वारा सरपंच पद का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है । वर्तमान में जबलपुर स्थित मदर टेरेसा लॉ कॉलेज से बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं , तथा तीसरे वर्ष में अध्ययनरत हैं । इनकी सेवा भावना को देखते हुये गांव के बड़े बुजुर्गों ने प्रोत्साहित किया तो वहीं माता - पिता ने भी चुनाव लड़ने से मना नहीं किया ।


By - amar taamrakar katni
11-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.