पूर्व सीएम के भतीजे बीजेपी विधायक पर फिर लगे आरोप वीडियो भी आये सामने ! || SAGAR TV NEWS ||

 

पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे और टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से बीजेपी के विधायक पर एक बार फिर नामांकन वापिस लेने के लिए धमकाने के आरोप लगे हैं। इसके कुछ कथित वीडियो भी सामने आये हैं। दरअसल विधायक राहुल सिंह लोधी की पत्नी उमिता सिंह ने जिला पंचायत सदस्य के लिए जिले के वार्ड क्रमांक 8 से नामांकन दाखिल किया है। जिन पर उसी वार्ड के गुखरई गांव निवासी महिला जमुनी पत्नी पंखुवा अहिरवार के घर जाकर नामांकन वापस लेने के अलावा धमकाने और दबाव बनाने के आरोप लगे हैं। साथ ही उनकी पत्नी को गाड़ी में बैठाकर साथ ले जाने की बात भी सामने आई है। ऐसा कर राहुल सिंह अपनी पत्नी उमिता सिंह को जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्विरोध चुनना चाहते हैं। इसलिए वार्ड के बाकी सदस्यों पर खरीद फरोख्त कर दबाव बनाकर उनके फार्म वापस कराना चाहते हैं। वहीं इसके बीते दिन बुधवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भी उमा भारती के भतीजे बीजेपी विधायक राहुल लोधी पर इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए थे।
बल्देवगढ़ थाना अंतर्गत गुखरई गांव के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य जमुनी बाई के घर को घेरने और नाम वापसी का दबाव बनाने की बात कही। वहीं पुलिस द्वारा विधायक राहुल लोधी का साथ देने के गोविंद सिंह के आरोपों पर पुलिस हरकत में आई और गुखरई गांव पहुंची।
पंखुबा के घर के सामने दो स्कॉर्पियो से आये लोगों का स्थानीय लोगों ने चोरी छिपे वीडियो बना लिया।
विधायक के लोगों और पुलिस के डर से गुखरई गांव में दहशत का माहौल है।
मामले में टीकमगढ़ एसपी प्रशांत खरे ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


By - Sudhir Mawai tikamgarh
10-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.