दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाई अक्षय की सम्राट पृथ्‍वीराज बॉक्‍स ऑफिस पर चौथे दिन धड़ाम

 

 

जिसका डर था वही हुआ। बॉक्‍स ऑफिस पर सम्राट पृथ्‍वीराज (Samrat Prithviraj) रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को धड़ाम हो गई है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), मानुषी छ‍िल्‍लर (Manushi Chhillar) और सोनू सूद (Sonu Sood) स्‍टारर इस फिल्‍म की कमाई ओपनिंग डे के मुकाबले चौथे दिन 50 परसेंट तक गिर गई है। यही नहीं, थिएटर्स में दर्शकों की संख्‍या इस कदर घटी है कि 100 में से 9 सीटें ही भरी हुई नजर आईं। असर यह हुआ है कि पहले दिन 10.75 करोड़ कमाने वाली यह फिल्‍म सोमवार को 5 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में जिस तरह से सम्राट पृथ्‍वीराज का बेडा गर्क हुआ है, अब साफ हो गया है कि यह फिल्‍म लाइफटाइम 100 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाएगी। चार दिनों में इस फिल्‍म ने 44.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।डॉ. चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी के डायरेक्‍शन में बनी सम्राट पृथ्‍वीराज ने रविवार को अपने पहले वीकेंड में जहां 16 करोड़ रुपये कमाए थे। किसी भी अच्‍छी फिल्‍म के लिए फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट बहुत मायने रखता है। इस दिन कमाई में ओपनिंग डे के मुकाबले 25-30 परसेंट की गिरावट सामान्‍य है। लेकिन जिस तरह सम्राट पृथ्‍वीराज की कमाई का बंटाधार हुआ है, 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्‍म टिकट ख‍िड़की पर अब ज्‍यादा दिन टिक नहीं पाएगी। सोशल मीडिया पर पहले ही फिल्‍म में दिखाए गए गलत तथ्‍यों और सीन्‍स में गलतियों का मजाक बन रहा है। ऐसे में आगे वर्ड ऑफ माउथ से भी फिल्‍म की कमाई बढ़ने की कोई संभावना नहीं है बच्‍चन पांडे के बाद अक्षय कुमार को यह लगातार दूसरा बड़ा झटका है। राजस्‍थान और दिल्‍ली-एनसीआर में फिल्‍म की पकड़ थोड़ी मजबूत जरूर है, लेकिन यह कमाई के रथ को लंबा नहीं खींच पाएगी। इन दो सर्किट को छोड़ दें तो देश के लगभग तमाम हिस्‍सों में कमाई 55-60 परसेंट तक गिरी है। सोमवार के बाद अब मंगलवार को कमाई में और ज्‍यादा गिरावट दर्ज होने वाली है। ऐसा इसलिए कि औसतन हर सिनेमाघर में सिर्फ 9 परसेंट सीटें ही भरी हुई नजर आ रही हैं। फुटफॉल कम होने के कारण कमाई सीधे तौर पर गिरने वाली हैं।


By - sagar tv news
08-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.