जब एक साथ 25 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार तो हर आंख नम हो गई

जब एक साथ 25 लोगों की चिताएं जली तो पूरा माहौल ही ग़मगीन हो गया। जिसने भी ये मंज़र देखा उसकी आँखें नम हो गई। हम बात कर रहे हैं पन्ना जिले की। दरअसल बीते दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए बस हादसे के बाद सरकार के सहयोग से सभी 25 तीर्थयात्रियों के की डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें 24 लोग पन्ना जिले के तो एक छतरपुर जिले का था। खजुराहो एयरपोर्ट से एम्बुलेंस से सभी 24 शव कल रात में पन्ना पहुंच गए थे। जिन्हें गांव के पास रात में रखा गया था। जिला प्रसाशन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए कल ही सारी तैयारियां कर ली गयी थी। लेकिन सूरज ढलने की वजह से अंतिम संस्कार नही हुआ था। इस दौरान कमिश्नर, कलेक्टर संजय मिश्रा,एसपी घर्मराज मीना,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह परिजनों के बीच पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाते दिखे। सबसे ज्यादा सांटा बुद्धसिंह गांव में अकेले आठ चिताएं एक साथ जलाई गई। जिसमें एक ही परिवार के छः लोग शामिल हैं।वहीं मोहन्द्रा में एक ही परिवार के चार लोगों की चिताएं जलीगयी। मृतकों में साटा बुद्धसिंह से 08, मोहन्द्रा से 04,पवई 02,सिमरिया 02,कुँअर पुर 02,कोनी 02, उडला 02 ओर चिखला 01, और ककरहटा से 1 तीर्थ यात्रियों की चिताएं जली। इनमें से दो लोगों की बॉडी को इलाहाबाद ले गए। दोनो पति-पत्नी अवधेश पांडे और शकुंतला पांडे निवासी पवई का अंतिम संस्कार इलाहाबाद में किया गया।

 


By - Deepak Sharma Sagar TV News from Panna.
07-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.