सागर- खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन आया हरकत में लोगों को मिलने लगा पानी

 

सागर जिले के जैसीनगर में कुछ जगहों पर गहराये जलसंकट से लोग खासे परेशान हैं। वहीं सागर टीवी न्यूज़ पर खबर दिखाये जाने के बाद खबर का असर हुआ और समस्या हल हो गयी है। दरअसल जंगल चौकी वार्ड के लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे थे आसपास के जल स्रोत भी सूख चुके हैं और वार्ड में जल जीवन मिशन अंतर्गत डाली गई पाइप लाइन चालू नहीं हुई थी। जिससे लोग निजी टैंकरों से पांच रूपये देकर 2 पानी के कुप्पे खरीदकर काम चला रहे थे।  लेकिन निजी टैंकर वालों ने अब वह पानी देना भी बंद कर दिया था। उनका कहना था कि पूरा टैंकर लेना पड़गा। इसके बाद वार्ड की महिला इकट्ठा होकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंची और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र कुमार खरे को ज्ञापन सौंपा। जिन्होंने महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए जल संकट की समस्या हल करने का आश्वासन दिया था। प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद सीईओ ने सुरेंद्र खरे ने ग्राम पंचायत सचिव और निर्माणाधीन नल जल योजना के ठेकेदार को बुलाकर जंगल चौकीदार की नल जल योजना की टेस्टिंग करवाकर वार्ड में जल सप्लाई करने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद आनन-फानन में ठेकेदार द्वारा वार्ड में डाली गई पाइप लाइन में पानी की टेस्टिंग की गई साथ ही वार्ड वासियों को पानी सप्लाई भी किया। जिससे लोग खुश हो गए।
नल-जल योजना के सुपरवाइजर कुलदीप तोमर का कहना है कि वार्ड मे कुछ जगह पाइप लाइन डैमेज है उसमें भी सुधार कार्य जारी है


By - SAGAR TV NEWS
25-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.