तेज वाहन दौड़ाने वालों के कटने लगे चालान वसूला जुर्माना

सड़कों पर बेख़ौफ़ तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ अब पुलिस ने चलानी कार्यवाई शुरू कर दी है। जिसको लेकर ऐसे लोगों के चालान काटे गए हैं। मामला उमरिया जिले का है। जहाँ एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में जिले के अलग-अलग थानों क्षेत्र में इंटर सेप्टर व्हीकल के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है। जिसको लेकर पाली थाना और यातायात की संयुक्त टीम द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान इंटर सेप्टर वाहन को आपरेट कर रहे यातायात की टीम से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की यह कार्यवाही पूरी तरह से डिजिटल है। इसमें इंटर सेप्टर वैन में पूरा सेटअप रहता है। जो कही हाइवे पर खड़ा किया जाता है। जिससे आ रहे वाहनों की मॉनीटिरिंग की जाती है इस वैन में कैमरायुक्त मशीन है जो की तेज गति के वाहनों को आटोमैटिक कैप्चर करती है और उनकी स्पीड भी बताती है साथ ही कैप्चर की गई तस्वीर को ततकाल आगे लगी टीम को मशीन के माध्यम से मोबाइल में भेज दिया जाता है। जिसके बाद आगे लगी टीम के द्वारा वाहन को ट्रेस कर चालानी कार्यवाही के साथ समझाइश भी दी जाती है। इस वैन में ऑनलाइन चालान भी काटा जा सकता है। दरअसल ऐसा आये दिन रफ़्तार के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है।


By - Umaria to Rajkumar Gautam Sagar TV News
25-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.