पुलिस ढाबे पर शराब की कार्यवाई करने पहुंची थी लेकिन मिले चीतल के अवशेष

 

पुलिस शराब की कार्यवाही करने के लिए मौके पर पहुंची थी। जहां एक ढाबे पर छापा मारा तो कुछ लोग शराब पीते हुए मिले लेकिन संदेह होने पर जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उन्हें वन्य प्राणी चीतल के अवशेष मिले जिससे पुलिस भी हैरान रह गयी। मामला उमरिया जिले का है। बताया गया कि पुलिस ने घुनघुटी चौकी के पास संचालित ढाबा पर छापामार कार्रवाई की थी। मामला पाली थाना क्षेत्र से सामने आया है। जिसके बाद एस डी ओ पी जितेंद्र सिंह जाट ने इसकी जानकारी घुंनघुटी वनपरिक्षेत्र अधिकारी को दी। और वन अमले ने ढाबे पर पहुंचकर वन्य जीव के अवशेष को अपने कब्जे में लेकर ढाबा संचालक के विरुद्ध वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

वही ढाबे में अवैध रूप से शराब का सेवन कराने पर पुलिस ने भी ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घुनघुटी शहडोल मार्ग पर स्थित गुरु ढाबा और अन्य होटल में अवैध रुप से शराब परोसने की शिकायत एसपी को मिली थी। उनके निर्देश पर एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने टीम गठित कर आसपास ढाबा समेत इस ढाबे पर दबिश दी।

वन विभाग एसडीओ रामलाल शर्मा ने बताया कि पुलिस की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है यह ढाबा भाजपा नेता पवन मिश्रा का बताया जा रहा है जिन्होंने इसे किराए पर दिया यह


By - SAGAR TV NEWS
24-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.