सागर-अफसर पति अधिकारी पत्नी से हुआ परेशान, थाने में की शिकायत

एमपी के सागर जिले के बीना में नगर पालिका सीएमओ और उनके एसडीओ पति के बीच हुए विवाद में हाथापाई भी हुई हैं। जिसका मामला थाने की दहलीज तक पहुंच चुका है। शादी के बाद दंपती के हाथों की मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं था कि रिश्ता बिखराव की तरफ चल पड़ा है। एसडीओ ने सीएमओ पत्नी के लिए खिलाफ थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। शादी के चंद दिनों में ही पति-पत्नी के बीच हुए दंगल का मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बीना नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेखा जाटव की शादी फरवरी महीने में ही धूमधाम और शाही अंदाज में ग्वालियर के पीएचई में पदस्थ एसडीओ रवि कोहरिया से हुई थी। सीएमओ जब दाम्पत्य जीवन में बांधकर लौटीं तो कर्मचारियों ने नगर पालिका में फूल बिछाकर उनका स्वागत किया था। दो दिन पहले जब भोपाल से अचानक आधीरात को उनके पति बीना उनसे मिलने पहुंचे तो विवाद खड़ा हो गया। विवाद भी ऐसा वैसा नहीं हुआ। मैडम और साहब के बीच जमकर हुए विवाद का मामला हाथापाई तक पहुंच गया। एसडीओ ने सीएमओ के खिलाफ मारपीट कर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए थाने में तीन पेज का लंबा-चौड़ा आवेदन दिया है।

बीना जीआरपी थाना प्रभारी अजय सिंह धुर्वे ने बताया कि बीना नगर पालिका की सीएमओ के पति ने एक आवेदन सीएमओ के खिलाफ में दिया हैं। आवेदन के बाद मामले की जांच की जा रही हैं।


By - sagar tv news
21-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.