गर्मी से राहत पाने दसवीं के छात्र ने बनाया टीन का कूलर माँ को किया गिफ्ट

कहते हैं की जहां चाह वहाँ राह ठान लो तो कोई काम नामुमकिन नहीं, ऐसे ही एक छात्र ने कबाड़ की जुगाड़ से कमाल कर दिया। उसने गर्मी से राहत पाने एक छोटा सा कूलर बनाया और माँ को गिफ्ट किया। हम बात कर रहे हैं दमोह जिले के पथरिया की जहाँ रहने वाले छात्र ने तेल के खाली टीन से ये कूलर बनाया। दरअसल घर की तंगहाली की वजह से वो नया कूलर नहीं खरीद सकता था। उसके पिता चाय की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
पथरिया में रहने वाला कक्षा दसवीं का छात्र गोलू राठौर आर्थिक रूप से कमजोर है। एक दिन छात्र को काफी गर्मी लगी तो महसूस हुआ की ठंडक देने कूलर होना चाहिए। लेकिन पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो कूलर खरीद सकें। परेशान छात्र गोलू ने अपने बड़े भाई तुलसी से कहा की गर्मी से बचने का कोई उपाय तो करना चाहिए। इसके बाद मन में ख्याल आया की खाने के तेल के खाली टीन से कूलर बनाया जा सकता है। जिससे कुछ तो राहत मिलेगी। गोलू ने इसमें अपने बड़े भाई की मदद ली। कबाड़ से सामान इकठ्ठा और करीब 300 रूपये की लागत से एक कूलर तैयार कर लिया।
दसवीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र आईटीआई में भी रुचि रखता है। वह चाहता है कि इसी फील्ड में कुछ ऐसा करें जिससे उसका और परिवार का नाम हो।


By - Aftab Khan Sagar TV News from Patharia.
16-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.