सागर-मैन डीपी में लगी ऐसी आग की धुआं-धुआं हुआ इलाका


सागर के मुख्य तिराहे परकोटा पर उस समय अफरा तफरी मच गयी। जब अचानक साईं मंदिर के ठीक पीछे मैन डीपी में आग भभक उठी और ब्लास्ट भी हो गया। इस दौरान काला धुआं निकल रहा था और आग धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही थी। जिससे अनहोनी का ख़तरा बना हुआ था। काफी देर तक डीपी में आग लगी रही। और लोग दहशत में रहे। इस दौरान एमपीईबी कार्यालय में सूचना दी गयी। जहाँ तुरंत लाइन ड्रिप कराई गयी। इसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे। और रेत की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गयी जिसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली। इसके बाद नगर निगम की फायर फाइटर की टीम ने फायर स्ट्रिंगर से आग को बुझाया। लेकिन इसके बावजूद भी धुंआ निकल रहा था। जिसके बाद दमकल की टीम ने पानी के प्रेशर से आग बुझाई।
बताया जा रहा है। की तेज गर्मी पढ़ने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और डीपी में आग लगी।
स्थानीय कुशाग्र तिवारी ने बताया की जैसे ही आग लगी तो डायल 100 को सूचना दी थी। गनीमत है की कोई जनहानि नहीं हुई।--------
वहीं निगम के फायर फाइटर टीम के विनोद साहू ने कहा की सूचना मिलते ही यहाँ पहुंचे थे। आग बुझ गयी है।--------
इस पूरे मामले में हमने एमपीईबी के जेई मिलन परतेती से जब फोन पर बात की तो उन्होंने बताया की गर्मियों में अक्सर डीपी में आग लग जाती है। परकोटा स्थित डीपी में लगी आग पर काबू पाया गया है। कुछ देर में बिजली सप्लाई चालू की जायेगी।

 


By - SAGAR TV NEWS
13-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.