सागर-दहेज़ की लालच में जीजा-साली पहुंचे शादी का फॉर्म भरने लेकिन... || SAGAR TV NEWS ||

 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का फर्जी फॉर्म भरकर जीजा अपनी साली के साथ जनपद पहुंचा। लेकिन यहाँ पर उसकी पोल खुल गयी। मामला सागर जिले के रहली से सामने आया है। जहाँ जनपद सीईओ राजेश पटेरिया ने उसकी गलती पकड़ी। बताया गया की युवक की शादी पहले ही हो चुकी है। उसका बच्चा भी है। जीजा साली दोनों मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का फॉर्म लेकर आए थे। जब उसे जनपद में पदस्थ सुजाता पटेल ने चेक किया तो उसमें कई खामियां थी। जिसकी जांच सीईओ ने की और दोनों की समग्र आईडी जांचने पर सामने आया कि लड़का शादीशुदा है। वहीं लड़की अभी बालिक है। जिसकी शादी नहीं हुई है। दोनों आपस मे जीजा साली निकले। उन दोनों ने फॉर्म से छेड़छाड़ की। दरअसल सचिव द्वारा अविवाहित प्रमाण पत्र पर विवाह होने की टीप लगाई थी लेकिन दोनों ने उस पर कलाकारी कर फॉर्म जमा करने की कोशिश की। पुलिस को इस बात की सूचना दी गयी थी सतह ही माफीनामा लिखवाकर भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही।
जानकारी के मुताबिक आगामी 19 मई को रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में 19 वा पुण्य विवाह आयोजित होना है। जिसके आयोजक मंत्री गोपाल भार्गव और उनके पूत दीपू भार्गव हैं।


By - Sagar tv news
09-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.