सागर-गेंहू परिवहन के दौरान ट्रक ड्राईवर कर रहा था खेल, फिर ऐसे आई हकीकत सामने || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर के जैसीनगर इलाके में सहकारी समिति से गेहूं का परिवहन करते समय ट्रक ड्राइवर बड़ा खेल कर रहा था, जिसे समिति प्रबंधक की सतर्कता से पकड़ा गया है उपार्जन केंद्र के समिति प्रबंधक के द्वारा वीडियो भी जारी किए गए हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि ट्रक ड्राइवर रास्ते में ट्रक से गेहूं से भरी बोरियां उतार देता था जिसकी वजह से हर बार उनका माल कम निकल रहा था।

दरअसल जैसीनगर तहसील के सेमाढाना गेहूं उपार्जन मैं किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं परिवहनकर्ता द्वारा ट्रक से रेंक प्वाइंट पर ले जाया जाता है और गेहूं खरीदी केंद्र से समिति प्रबंधक मुन्ना साहब बाकायदा गेहूं की बोरियों को निर्धारित तोल कर निर्धारित संख्या में ट्रक में लोड करवाते हैं लेकिन जब ट्रक रेक पॉइंट पर पहुंचता है और वहां धर्म कांटे पर तुलाई की जाती है तो गेहूं कम निकलता है ऐसा एक दो बार नहीं हुआ लगभग 10 बार हुआ तब समिति प्रबंधक को शक हुआ,इस बार केंद्र से गेंहू की बोरिया ट्रक क्रमांक MP-15 HA-0407 में लोड हुआ और प्रबंधक ने इस बार ट्रक के पीछे अपने कुछ लड़कों को लगा दिया और ट्रक जैसे ही सेमाढाना उपार्जन केंद्र से रवाना हुआ और ट्रक सागर- भोपाल मार्ग सोमला गांव के पास सुनसान इलाके में रुका और ट्रक के ड्राइवर ने गेहूं की 8 बोरिया नीचे फेंक दी और इस दौरान कुछ लोग साइकिल लेकर आए और यह बोरिया उठाकर ले गए और यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और इस तरह ट्रक ड्राइवर की यह चोरी पकड़ी गई,


By - Brijendra Rakwar jaisinagar sagar
07-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.