कलेक्टर को आया गुस्सा तो आबकारी अधिकारी का कार्यालय को कर दिया सील

आबकारी विभाग के अधिकारी अपने काम के प्रति गंभीर नहीं है। जब कलेक्टर ने विभाग का निरीक्षण किया तो उसमें कई खामियां मिली जिस पर कलेक्टर को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने कार्यालय को ही सील करवा दिया। दरअसल, उमरिया जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को विभाग के संबंध में शिकायतें मिल रही थी। इस बात के चलते वे संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में ताला लगा रहा। यहां तक कि विभाग के अधिकारी ऋणी गुप्ता समेत कर्मचारी भी वहां नहीं मिले। अधिकारी की इस लापरवाही से उन्होंने कार्यालय को सील करवा दिया और विभाग का प्रभार अपर कलेक्टर अशोक ओहरी को सौंपने का आदेश दे दिया।
मामले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी दी।

 


By - sagar tv news
06-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.