सागर-फोन पर मिली प्रदेश में 5वा स्थान प्राप्त करने की खुशखबरी, मेरिट लिस्ट नहीं देख पा रही थी छात्रा


सागर के रहली की अंशिका तिवारी प्रदेश की मेरिट लिस्ट निकाल रही थी लेकिन बार-बार कोशिश करने पर भी वह मेरिट लिस्ट चेक नहीं कर पा रही थी तभी स्कूल से उनके शिक्षक का फोन आया और बताया की अंशिका का प्रदेश में पांचवा नंबर आया है था सुनते ही अंशिका खुशी से उछल पड़ी परिवार के लोगों को बताया तो उन्होंने अपनी बेटी पर गर्व करते हुए मिठाई खिलाकर उसे शुभकामनाएं दी । कला समूह विषय से पढ़ाई करने वाली अंशिका ने 473 अंक लाकर प्रदेश की मेरिट सूची में पांचवा स्थान प्राप्त किया है अंशिका के पिता अनिल तिवारी किसान हैं और उनकी मां ज्योति तिवारी ग्रहणी है
बता दे कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में सागर की बेटियों का दबदबा देखने को मिला, सागर के रहली की अंशिका तिवारी ने प्रदेश टॉप फाइव में जगह बनाई है, तो वही इशिता दुबे प्रदेश टॉपर रही हैं बता दें कि रहली की रहने वाली अंशिका ने कला समूह विषय से पढ़ाई की थी उन्होंने 473 अंक लाकर सागर जिले का नाम रोशन किया है, रिजल्ट आने के बाद अब अंशिका बेहद खुश हैं साथ ही उनके घर पर पहुंच कर स्कूल प्राचार्य अरुणा शास्त्री ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी, बता दें कि अंशिका के पिता किसानी का काम करते हैं उन्होंने कहा कि बेटी की सफलता पर उन्हें बहुत खुशी हो रही है, हमने हमेशा उसे पढ़ने की ही शिक्षा दी है ,वहीं अंशिका ने बताया कि उसे टॉप 10 में आने की उम्मीद थी और टॉप फाइव में आई इससे वह खुश है अपनी सफलता का श्रेय आंशिंका ने परिवार और स्कूल शिक्षकों को दिया है। अंशिका सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती है अंशिका ने रहली के शासकीय उच्चतर हाई स्कूल से पढ़ाई की और प्रदेश में अपना परचम लहराया है ।


By - sagar tv news
29-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.