MP | शहीद पति को पत्नी ने दी ऐसी अंतिम विदाई, नम हो गईं सबकी आंखें

सतना के वीर सपूत शहीद शंकर प्रसाद पटेल का पार्थिव देह रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गया, भारत माता की जय के जयकारे के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी गई, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पति करने जनसैलाब उमड़ आया, उन्हें अंतिम विदाई देने का कार्यक्रम उनके ग्रह ग्राम नौगवां में हुआ, सहीद के बड़े बेटे संजय पटेल ने मुखाग्नि दी, पूरे सैन्य सम्मान से जब उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही थी तो हर एक आम जन की आंखे नम थी, और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सहीद शंकर पटेल के लिए गर्व भी था।
गौरतलब है कि शहीद शंकर प्रसाद पटेल सतना के मैहर स्थित नौगवां के रहने वाले थे, शहीद शंकर प्रसाद पटेल सीआईआसफ में एएसआई के पद पर पदस्थ थे, हालही में जम्मू के सुजवा में हुए आतंकी हमले मैं वे शहीद हो गए थे, उस वक्त सीआईएसफ के वाहन में 15 जवानों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा था, उसी वक्त आतंकवादियों ने ग्रेनेट से हमला कर दिया, जिसमें 6 सेना के जवान घायल हो गए, इसी हमले में सतना के मैहर निवासी वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल इस आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे, आज शहीद शंकर प्रसाद पटेल हां उनके गृह ग्राम में सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, उनके अंतिम संस्कार में एंटी टेररिज्म फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा, राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सतना सांसद और तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों की संख्या में आम जन पहुंच था, पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद उन्हें मुखाग्नि दी गई, मध्यप्रदेश शासन ने शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है, वही शहीद के नाम से क्षेत्र में स्मारक भी बनाया जाएगा, शहीद की पत्नी अपने पति द्वारा देश के लिए दिए गए इस बलिदान पर गर्व जताया है।


By - sagar tv news
24-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.